राजस्थान का भूगोल (जिले )

राजस्थान का भूगोल (जिले )

वर्तमान में राजस्थान के कुल 33 जिले हैं।

राजस्थान में नए जिलों के निर्माण :-
राजस्थान में 26 वां जिला अजमेर जिसे 1 नवंबर 1956 को बनाया गया।
27वां जिला :- धौलपुर, धौलपुर जिला 15 अप्रैल 1982 को भरतपुर से अलग कर नया जिला बनाया गया।

28 वां जिला:- बांरा, बांरा जिला 10 अप्रैल 1991 को कोटा जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया।

29 वां जिला:- दौसा, दौसा जिला 10 अप्रैल 1991 को जयपुर जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया।

30 वां जिला:- राजसमंद, राजसमंद 10 अप्रैल 1991 को उदयपुर जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया।

31 वां जिला:- हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ 12 जुलाई 1994 को श्री गंगानगर से अलग करके नया जिला बनाया गया।

32 वां जिला:- करौली, करौली 19 जुलाई 1997 को सवाई माधोपुर से अलग करके नया जिला बनाया गया।

33 वां जिला:- प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ 26 जनवरी 2008 को तीन जिलों के क्षेत्र से नए जिले का निर्माण किया गया, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा।
चित्तौड़गढ़ की 3 तहसीलें - 1 छोटी सादड़ी, 2 अरणोद, 3 प्रतापगढ़
उदयपुर से 1 तहसील - धरियाबाद
बांसवाड़ा से 1 तहसील - पीपलखूंट

प्रतापगढ़:- क्षेत्रफल  4449 वर्ग किलोमीटर, मध्य प्रदेश राज्य से प्रतापगढ़ की सीमा लगती है, प्रतापगढ़ जिला राजस्थान का सबसे ऊंचा दूसरा नगर है, पर  नगर के निर्माणकर्ता महारावल प्रताप सिंह है, परमेश चंद कमेटी द्वारा जिला बना। 
प्रतापगढ़ में जाखम नदी के किनारे काका जी की दरगाह है। इसे कांठल प्रदेश के नाम से जाना जाता है। थेवा कला यहां की प्रसिद्ध है।

राजस्थान में 33 जिलों के नाम: -
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर,जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान मे सड़क परिवहन

राजस्थान की लोक देवियां