राजस्थान की स्थिति व विस्तार (भूगोल)

 राजस्थान की स्थिति व विस्तार (भूगोल)

राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य (1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद ) है।
इसका क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर (132140 वर्ग मील) हैं जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10. 41% है ।

इस भूभाग का भौतिक स्वरूप, भूगर्भिक इतिहास में होने वाले आंतरिक शक्तियां तथा जलवायु से नियंत्रित बाह्य शक्तियां में सम्मिलित प्रभाव से उत्पन्न क्रियाओं का परिणाम है। यह भूखंड विश्व के प्राचीनतम मध्यजीवी महाकल्प के पैंजिया भूखंड के दक्षिण गोंण्डवाना लैंड का अवशिष्ट भाग है।

अक्षांश व देशांतर

राजस्थान प्रदेश 23°03' उत्तरी अक्षांश से 30°12'उत्तरी अक्षांश के मध्य स्थित है।
अक्षांशीय विस्तार 7°09'है।

राजस्थान प्रदेश  69°30'पूर्वी देशांतर से 78°17'पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है।
देशांतरीय विस्तार 8°47'हैं।

74° देशांतर राजस्थान के मध्य से गुजरता है।
देशांतर की कुल संख्या 360° होती है।
1 डिग्री को पार करने में सूर्य को 4:00 मिनट का समय लगता है।
सूर्य के घूर्णन का समय 24 घंटे या 1440 मिनट होता है।
राजस्थान के अंदर धौलपुर में 35 मिनट 8 सेकंड जैसलमेर से पहले सूर्योदय व सूर्यास्त होता है ।

कर्क रेखा

राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा 23° 30'उत्तरी अक्षांश उत्तर में स्थित है।

कर्क रेखा राज्य के डूंगरपुर जिले को दक्षिण सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के लगभग मध्य से गुजरती है।

बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक की स्थिति शहर है।

कर्क रेखा के उत्तर में होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोषण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है ।
बांसवाड़ा जिले का अधिकांश भाग उष्ण कटिबंध में है।

कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें 21 जून को सबसे ज्यादा सीधी पड़ती है।

कर्क रेखा पर सूर्य की किरने उत्तरी गोलार्ध में सीधी पड़ने के कारण संपूर्ण उत्तरी गोलार्ध में दिन बड़े व रात छोट्टी होती है ।

माही नदी उल्टे U के आकार में दो बार कर्क रेखा को काटती है।

21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।

कर्क रेखा भारत के 8 राज्य से गुजरती है तथा सबसे दूर राजधानी 8 राज्य में राजस्थान की जयपुर है।

सूर्य की किरणें श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा तिरछी पड़ती है।

विस्तार

उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लंबाई 826 किलोमीटर है।

उत्तर में कोणा गांव गंगानगर तहसील व श्रीगंगानगर जिले (30°12'उत्तरी अक्षांश पर) से दक्षिण में बोरकुंडा गांव कुशलगढ़ तहसील बांसवाड़ा जिले(23°3'उत्तरी अक्षांश पर) तक है।

पूर्व से पश्चिम तक राज्य की चौड़ाई 869 किलोमीटर है।

पश्चिम में कटरा गांव सम जैसलमेर (69°30सी पूर्वी देशांतर पर) से सिलावट गांव राजखेड़ा तहसील धौलपुर जिले (69°30'पूर्वी देशांतर पर) तक है।

राजस्थान का क्षेत्रफल 0.24% भाग विश्व के क्षेत्रफल मैं रखता है ।

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है जिसका क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है तथ
 यह राजस्थान के क्षेत्रफल से 11. 22 प्रतिशत भाग रखता है।

राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर जिसका क्षेत्रफल 3033.7 वर्ग किलोमीटर है
राजस्थान का क्षेत्रफल में धौलपुर 0.89 प्रतिशत भाग रखता है।
धौलपुर से जैसलमेर 12.65 गुना बड़ा है।

अरावली से पश्चिम में बड़े जिले व पूर्व में छोटे जिले हैं।
बड़े जिले-
1. जैसलमेर=38401 वर्ग किलोमीटर
2. बीकानेर=30240 वर्ग किलोमीटर
3. बाड़मेर=28387 वर्ग किलोमीटर
4. जोधपुर=22850 वर्ग किलोमीटर
5. नागौर==17718 वर्ग किलोमीटर
6. चूरू=13835 वर्ग किलोमीटर

छोटे जिले-
1. धौलपुर=3034 वर्ग किलोमीटर
2. दौसा=3432 वर्ग किलोमीटर
3. डूंगरपुर=3770 वर्ग किलोमीटर
4. प्रतापगढ़=4449 वर्ग किलोमीटर
5. सवाई माधोपुर=4498 वर्ग किलोमीटर
6. बांसवाड़ा=4522 वर्ग किलोमीटर
7. राजसमंद=7755 वर्ग किलोमीटर
🙏🙏✍️✍️





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान मे सड़क परिवहन

राजस्थान की लोक देवियां