राजस्थान पर्यटन
राजस्थान में पर्यटन :- पर्यटन ,भारत सहित अनेक देशों में आर्थिक विकास का एक प्रमुख साधन और विदेशी मुद्रा आएगा एक महत्वपूर्ण स्रोत है । राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में न केवल देश में अपितु विश्व पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से जाना जाता है । पर्यटन द्वारा जहां पारंपरिक सोहार्द्र तथा राष्ट्रीय एकता का विकास होता है ,वही बहुमूल्य विदेशी मुद्रा का अर्थ तथा रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होती है । पर्यटन उद्योग के रूप में तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है । यह देश का दूसरा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला उद्योग बन चुका है । पर्यटन के इसी महत्व के कारण केंद्र व राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु समय-समय पर नई नई योजनाएं प्रारंभ करती है । राजस्थान में पर्यटक आगमन वर्ष 2018 वर्ष 2020 में राज्य में कुल 155 .64 लाख पर्यटक भ्रमण पर आये ,जिनमें 4.46 लाख विदेशी पर्यटक एवं 151.17 लाख स्वदेशी पर्यटक थे । राज्य में वर्ष 2020 में आए हुए कुल पर्यटकों की संख्या वर्ष 2019 के कुल पर्यटकों 538 .26 लाख से 71.09% कम रही है। भारत में वर्ष 2020 मे मात्र 2.68 मिलीयन विदेशी पर्यटक आए जो वर्ष ...