राजस्थान में वायु परिवहन
राजस्थान में वायु परिवहन : -
भारतीय संविधान में विमानपत्तन संघ सूची का विषय बनाया गया है ।
अतः राज्य में वायु मार्ग व आवश्यक सुविधाओं के विकास विस्तार का दायित्व पूर्णता केंद्रीय सरकार के नियंत्रण में है । नागरिक उड़न गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य में नागरिक उड्डयन विभाग के नियंत्रण आधीन निदेशालय नागरिक विमानन स्थापित है ।
जिसका संगठन दिनांक 1 अप्रैल 2012 को किया गया ।
राज्य में हवाई सेवाओं का विस्तार :-
राजस्थान राज्य में कुल 32 एयरपोर्ट/हवाई पटिया है ।
इंट्रास्टेट हवाई सेवा :-
राज्य में मैसर्स सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन प्रा.लि . द्वारा 4 सितंबर 2016 को 9 सीट वाली विमान से राज्य में स्ट्रा स्टेट सेवाएं प्रारंभ की गई है।
इस योजना के तहत जोधपुर में उदयपुर को 4 सितंबर 2016 से जयपुर से जोड़ा गया है ।
जयपुर से बीकानेर को 2017 के प्रारंभ में हवाई सेवा से जोड़ा गया ।
जयपुर से कोटा हेतु सीधी हवाई सेवा 18 अगस्त 2017 से प्रारंभ कर दी गई है ।
जयपुर से श्रीगंगानगर को 10 जुलाई 2018 को हवाई सेवा से जोड़ा गया है ।
स्ट्रा स्टेट हवाई सेवा अहमदाबाद -जोधपुर -जैसलमेर व उदयपुर -जोधपुर व किशनगढ़ मार्ग पर भी संचालित की जा रही है ।
किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2017 को किया गया तथा उसी दिन वहां से हवाई सेवा प्रारंभ की गई ।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम : -
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम लागू की गई है ।
ऐसी स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश मैं उपलब्ध अनुपयोगी / अल्प उपयोगी एयरपोर्ट को हवाई सेवा से जोड़ना तथा देश के आम नागरिक को कम लागत पर हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध करवाया जाना है ।
इस स्कीम में शामिल होने के लिए राजस्थान सरकार ने भारत सरकार के साथ 20 मार्च 2017 को एमओयू संपादित किया ।
इसके अनुसार प्रथम चरण में राज्य में इस स्कीम के अंतर्गत वर्तमान में निम्न मार्गो पर वायु सेवा संचालित है -
1 .बीकानेर -जयपुर -बीकानेर
2 .दिल्ली -बीकानेर -दिल्ली
3 .अहमदाबाद -जैसलमेर -अहमदाबाद
4 .दिल्ली -किशनगढ़ -दिल्ली
5 .सूरत -जैसलमेर -सूरत
6 .किशनगढ़ -हैदराबाद -किशनगढ़
7 .अहमदाबाद -किशनगढ़ -अहमदाबाद
सवाई माधोपुर ,कोटा व किशनगढ़ से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू :-
राज्य में इंट्रा स्टेट हवाई कनेक्टिविटी के साथ है 11 अप्रैल 2018 से सवाई माधोपुर ,कोटाबाग किशनगढ़ से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई ।
किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा 1 अप्रैल 2019 को शुरू की गई है।
जयपुर से कुआलालंपुर के लिए नई फ्लाइट : -
जयपुर से कुआलालंपुर के लिए नई फ्लाइट 5 फरवरी 2018 से शुरू हुई ।
जयपुर से यह सातवां इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है ।
जयपुर से फिलहाल खाड़ी देशों के 4 शहरों -दुबई ,आबू धाबी ,मस्कट व सर जहां तथा बैंकॉक व सिंगापुर के लिए फ्लाइट चल रही है ।
सिंगापुर विमान सेवा अब बंद हो गई है ।
झालावाड़ में नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट :-
झालावाड़ की कोलाना में नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंदना प्रस्तावित है ।
उड़ान :-
देश का पर्यटन का त्रिकोण वर्क गोल्डन कट कहे जाने वाले दिल्ली जयपुर आगरा मार्ग को हवाई सेवा से 8 दिसंबर 2017 को जोड़ा गया ।
सेवा का संचालन केंद्र सरकार का रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत इंडिया एयरलाइन द्वारा किया गया है ।
उदयपुर में बेंगलुरु के लिए 1 नवंबर 2018 से इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू हुई :-
उदयपुर से बेंगलुरु के लिए दूसरी और स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट 7 नवंबर 2018 को शुरू हुई ।
जयपुर एयरपोर्ट विश्व का नंबर -1 एयरपोर्ट :-
एयरपोर्ट काउंसलिंग इंटरनेशनल द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट को विश्व का नंबर - 1 एयरपोर्ट चुना गया है ।
जयपुर एयरपोर्ट को 17 अक्टूबर 2017 को एयरपोर्ट काउंसलिंग इंटरनेशनल की ओर से पोर्ट लुईस में आयोजित समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
हवाई पटियों का निर्माण एवं विकास : -
राजस्थान राज्य में उपलब्ध 32 हवाई पट्टियां में से 4 एयरपोर्ट क्रमश : जयपुर , उदयपुर ,कोटा एवं किशनगढ़ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा 6 हवाई अड्डे क्रमश : नाल ( बीकानेर ) ,उत्तरलाई (बाड़मेर ) ,जैसलमेर ,जोधपुर ,सूरतगढ़ एवं फलोदी भारतीय वायु सेना के अधीन है ।
शेष 22 हवाई पट्टी में से 4 हवाई पट्टियां निजी क्षेत्र में क्रमश : कांकरोली ( जे.के. ग्रुप ) ,पिलानी (बिरला ग्रुप ) ,वनस्थली (वनस्थली विद्यापीठ ) ,एवं बाँरा ( अडानी ग्रुप) की है।
अन्य भाई पाटिया राज्य सरकार के नियंत्रण आधीन है ।
उपरोक्त के अतिरिक्त कोलाना (झालावाड़ ) ,नागौर , चकचेनपुरा ( सवाई माधोपुर ) ,श्रीगंगानगर व विश्नोदा ( धौलपुर ) में हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है ।
कोटा में नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा ।
जयपुर में एयरपोर्ट पर नया घरेलू कार्गो कॉन्प्लेक्स प्रारंभ हो गया है ।
जैसलमेर में राज्य का पांचवा सिविल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है ।
नाल हवाई अड्डा,बीकानेर एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत हवाई अड्डा है ।
एयर टैक्सी सेवा : -
हवाई अड्डा एवं हवाई पट्टियां को वायु सेवा से जोड़ने हेतु राष्ट्रीय वायु जनों से एयर टैक्सी सेवा 26 मई 2014 को संचालित की जा रही है ।
दुबई के लिए वायुयान सेवा :-
सांगानेर , जयपुर से 7 फरवरी 2002 को दुबई के लिए वायु यान सेवा शुरू की गई थी ।
केंद्र सरकार द्वारा सांगानेर हवाई अड्डे को 29 दिसंबर 2005 को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने संबंधी अधिसूचना फरवरी 2006 में जारी की गई ।
यह देश का 14 वाँ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हो गया ।
सांगानेर हवाई अड्डे से शारजाह ,दुबई एवं मस्कट के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं उपलब्ध है ।
अब यहां से 3 अक्टूबर 2016 में सिंगापुर तथा 15 नवंबर 2016 में बैंकॉक के लिए सीधी वायु यान सेवा प्रारंभ कर दी गई है ।
नागर विमानन निगम :-
राज्य में 20 दिसंबर 2000 को नागर विमानन निगम की स्थापना की गई है ।
महाराणा प्रताप हवाई अड्डा ,डबोक ,उदयपुर को भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा ।
जयपुर देश का 12 वाँ व्यस्तम एयरपोर्ट : -
यात्रियों के आवागमन की संख्या के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट देशभर में 12 नंबर पर पहुंच गया है ।
दिल्ली देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है ।
इस लिहाज से मुंबई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रहा है ।
राजस्थान राज्य उद्यान शाला : -
वर्ष 1975 से स्थापित इस संस्थान का मुख्य कार्य राजस्थान राज्य में प्रशिक्षणार्थियों उड़ान प्रशिक्षण प्रदान करना है ।
राज्य में नागरिक उड्डयन विमानन नीति ,2018 का ड्राफ्ट तैयार किया गया है ।🙏🙏🙏✍️✍️✍️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें