राजस्थान के प्रतीक चिन्ह
राजस्थान के प्रतीक चिन्ह राज्य पक्षी राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण है - गोडावण मूल अफ्रीकन पक्षी है । गोडावण को 21 मई 1981 को राज्य पक्षी का दर्जा दिया गया । भारत में सबसे ज्यादा गोडावण राजस्थान में पाए जाते हैं राजस्थान के अलावा गुजरात व महाराष्ट्र में भी पाए जाते हैं । राजस्थान में निम्न जिलो मे पाया जाता है -- -- - गोडावण जैसलमेर का जिला शुभंकर है । गोडावण की हाइट लगभग 4 फीट होती है। गोडावण के उपनाम - सोहन चिड़ी , मालमोरड़ी , गुदनमोर , चर्मीला पक्षी , धोरो का चीता आदि I इंग्लिश में इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम से जाना जाता है । वर्तमान में इसकी संख्या लगभग 128 है । तारामीरा व मूंगफली इसका प्रमुख भोजन है । 5 जून 2013 मे जैसलमेर से प्रोजेक्ट गोडावण शुरू किया गया । अक्टूबर नवंबर मे प्रजनन करता है । सेवण घास इसका आश्रय स्थल है । इसका प्रतिमान केंद्र जोधपुर जंतुआलय है l IUCN द्वारा रेड डाटा पुस्तक में यह पक्षी संकटग्रस्त श्रेणी में सम्मिलित है । वन्य जीव अधिनियम 1972 के अनुसूची 1 में इसका वर्णन है । 1980 जयपुर में गोडावण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया गया । राज्य पशु :-चिं...